त्योहारों को देखते हुए बढ़ाई गश्त,संदिग्ध वाहनों की चैकिंग

जोधपुर,त्योहारों को देखते हुए बढ़ाई गश्त,संदिग्ध वाहनों की चैकिंग।आगामी मेला व त्यौहारों के मद्देनजर कमिश्नरेट में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए प्रतिदिन विशेष अभियान भी चला रही है। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सोमवार शाम सात से रात दस बजे तक सायंकालीन हल्का गश्त के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें – सदस्यता अभियान को लेकर महामन्दिर में भाजयुमो का शिविर

अभियान के तहत चैकिंग के दौरान कुल 205 संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की गई। राजकोप ऐप पर कुल 141 व्यक्तियों का फोटो का मिलान व 64 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। इसी क्रम में पुलिस थाना डांगियावास,करवड़, कुड़ी भगतासनी और विवेक विहार में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की।