तिरंगा रैली निकालकर गाए देशभक्ति के गीत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मांगलिया में हुआ आयोजन
जोधपुर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मांगलिया में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सीमा पुरोहित ने बताया कि प्रधानाचार्या पुष्पा मीणा ने तिरंगा दिखाकर स्कूल से रैली का शुभारंभ किया। सभी बच्चों ने इस तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे गांव में यह रैली निकाली गई। गांव वालों ने रैली का स्वागत किया।
पीटीआई कमल सिंह और और प्रेमलता गोयल के निर्देशन में यह रैली निकाली गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रैली निकालने के पश्चात विद्यालय प्रांगण में सभी बच्चों ने एक स्वर में देश भक्ति गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक लखन, बाबूलाल, ज्योत्सना, विजयश्री,विमला,अमरा राम, विजय लक्ष्मी का सहयोग रहा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews