एमडीएमएच से मरीज के परिजन का बैग चोरी

बैग में 11 हजार रूपयों के साथ जरूरी दस्तावेज थे

जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर चिकित्सालय में वाहन व बैग चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। जैसे ही मरीज के परिजनों का थोड़ा सा भी ध्यान चूका, पीछे से बैग पार। मंगलवार अलसुबह साढ़े चार बजे अस्पताल के बीपीएल काउंटर के पास से बैग चोरी हो गया। मामले को लेकर भीतरी शहर के नवचौकिया निवासी आयुष थानवी की ओर से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उनके पिता राधेश्याम थानवी बीमार होने से वे एमडीएम अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में मंगलवार अलसुबह साढ़े चार बजे बीपीएल काउंटर के पास से उनका बैग कोई चोर चुराकर ले भागा। बैग में 11 हजार रुपए, एक मोबाइल, चार्जर, एटीएम, पहचान पत्र सहित कुछ दस्तावेज थे। आयुष ने बताया कि चंद मिनटों पहले बैग पास में ही था, लेकिन इसके दो मिनट बाद देखा तो बैग पार हो चुका था। इसके बाद अस्पताल के बाहर व परिसर में घूमकर बैग चोर को पकड़ऩे का भी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews