सोलर विकिरण तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों की विशेषज्ञ से चर्चा
जोधपुर,एमबीएम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शुरू हुए दो सप्ताह के शार्ट टर्म प्रोग्राम में दूसरे दिन शनिवार को सोलर विकिरण आधारित तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी द्वारा आयोजित किया जा रहे 2 सप्ताह के सोलर पीवी सिस्टम डिजाइन और इंस्टालेशन शार्ट टर्म प्रोग्राम के दूसरे दिन विशेषज्ञ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर संदीप यादव ने सोलर विकिरण मापन आधारित विधियो पर प्रतिभागियों से चर्चा की।
अंतिम सत्र में प्रतिभागियों को सोलर विकिरण मापन विधियों पर आधारित प्रयोग कराए गए।
यह भी पढ़ें – डबल इंजन सरकार में भी जनता बिजली पानी को तरस रही-खान
इस सत्र में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के आधार पर विषय विशेषज्ञ इंजीनियर संदीप यादव ने सोलर विकिरण मापन के विभिन्न प्रयोगों को विस्तार से समझाया। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के सौर विकिरणों,महत्वपूर्ण मापदंडों और यह सौर पीवी प्रणालियों के प्रदर्शन को कैसे प्रभावित करता है, इसके बारे में सीखा। इंजीनियर संदीप यादव ने वोल्टेज और करंट जैसे मापदंडों की रीडिंग लेने का प्रदर्शन किया ताकि सौर पीवी सिस्टम पर आने वाले सौर विकिरण की मात्रा को माप सकें।
यह भी पढ़ें – प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग, मची अफरातफरी
एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी के प्रशासनिक प्रमुख एवं नोडल अधिकारी प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग ने जानकारी दी कि 14 जून से प्रारंभ हुए इस शॉर्ट टर्म प्रोग्राम में विभिन्न सत्रों में 28 जून तक आईटीआई,डिप्लोमा एवं डिग्री विद्यार्थियों का आईआईटी जोधपुर, एमबीएम विश्वविद्यालय के शिक्षकों और प्रसिद्ध सोलर कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा कौशल विकास किया जायेगा।