दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल के समय में आंशिक बदलाव
जोधपुर(डीडीन्यूज),दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल के समय में आंशिक बदलाव। रेलवे द्वारा गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर संचालित की जाने वाली दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल ट्रेन के गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक संशोधन किया गया है।
इसे भी पढ़िएगा – रेलवे मंडल प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी कार्यशाला आयोजित
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04814,दानापुर-भगत की कोठी वीकली स्पेशल ट्रेन जिसका संचालन 24 अप्रेल से 26 जून तक (10 ट्रिप) प्रारंभ किया जाएगा वह दानापुर से प्रत्येक गुरुवार को सायं 6.45 बजे रवाना होकर गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को संशोधित समय सायं 6.15 बजे आकर 6.18 बजे तथा सायं 6.40 बजे जयपुर आकर 6.50 बजे रवाना होकर प्रत्येक शनिवार रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।