partial-change-in-operating-time-of-16-trains-at-stations-en-route

16 ट्रेनों का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

वन्देभारत ट्रेन का संचासलन

जोधपुर,रेलवे द्वारा जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से 16 ट्रेनों के मार्ग के स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों का स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1-गाडी संख्या 22663,चैन्नई एग्मोर- जोधपुर ट्रेन जो 8 जुलाई से चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी,जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.30 बजे आगमन करेगी।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने वंदेभारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

2-गाड़ी संख्या 19055, वलसाड- जोधपुर ट्रेन जो 11जुलाई से वलसाड से प्रस्थान करेगी, लूनी स्टेशन पर परिवर्तित समय 07.31 बजे आगमन व 07.33 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.30 बजे आगमन करेगी।

3-गाड़ी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन जो 11 जुलाई से सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी,जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.00 बजे आगमन व 08.15 बजे प्रस्थान कर, मेडता रोड स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.40 बजे आगमन व 09.45 बजे प्रस्थान कर, नागौर स्टेशन पर परिवर्तित समय 10.22 बजे आगमन व 10.27 बजे प्रस्थान कर,नौखा स्टेशन में परिवर्तित समय 11.02 बजे आगमन व 11.04 बजे प्रस्थान,बीकानेर स्टेशन पर परिवतित समय 12.50 बजे आगमन व 13.15 बजे प्रस्थान करेगी।

4-गाड़ी संख्या 17623, नान्देड़- श्रीगंगानगर ट्रेन जो 13 जुलाई से नान्देड से प्रस्थान करेगी,पाली मारवाड़ स्टेशन पर परिवर्तित समय 07.17 बजे आगमन व 07.22 बजे प्रस्थान कर, जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.45 बजे आगमन व 09.00 बजे प्रस्थान,मेडता रोड स्टेशन पर परिवर्तित समय 10.32 बजे आगमन व 10.37 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

5-गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम- जोधपुर ट्रेन जो 9 जुलाई से गांधीधाम से प्रस्थान करेगी,जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.40 बजे आगमन करेगी।

6-गाड़ी संख्या 04840, बाडमेर- जोधपुर एक्सप्रेस जो 08 जुलाई से बाडमेर से प्रस्थान करेगी जोधपुर स्टेशन पर परिवर्तित 08.50 बजे आगमन करेगी।

7-गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी- अहमदाबाद एक्सप्रेस जो 8 जुलाई से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी,मारवाड़ जं. स्टेशन पर परिवर्तित समय 7.30 बजे आगमन व 7.35 बजे प्रस्थान कर,फालना स्टेशन पर 08.25 बजे आगमन व 08.27 बजे प्रस्थान कर, पिंडवाडा स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.06 बजे आगमन व 09.08 बजे प्रस्थान कर,आबूरोड स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.45 बजे आगमन व 09.55 बजे प्रस्थान कर, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 10.50 बजे आगमन व 10.52 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन सोमवार 9 जुलाई से चलेगी नियमित

8-गाड़ी संख्या 16312, कोचुवेली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो 08 जुलाई से कोचुवेली से प्रस्थान करेगी, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 10.35 बजे आगमन व 10.37 बजे प्रस्थान,आबूरोड स्टेशन पर परिवर्तित समय 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान,फालना स्टेशन पर 12.39 बजे आगमन व 12.41 बजे प्रस्थान,मारवाड़ जं. स्टेशन पर13.40 बजे आगमन व 13.45 बजे प्रस्थान करेगी।

9-गाड़ी संख्या 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक एक्सप्रेस जो 09 जुलाई से साबरमती से प्रस्थान करेगी, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.25 बजे आगमन व 12.27 बजे प्रस्थान करेगी।

10-गाड़ी संख्या 19107,भावनगर टर्मिनल-उधमपुर एक्सप्रेस जो 09 जुलाई से भावनगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.48 बजे आगमन व 12.50 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद स्टेशन पर 7 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन

11- गाड़ी संख्या 09437, महेसाना- आबूरोड एक्सप्रेस जो 09 जुलाई से महेसाना से प्रस्थान करेगी,पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 19.53 बजे आगमन व 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।

12-गाड़ी संख्या14701,श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 08 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी,मारवाड जं.स्टेशन में परिवर्तित समय 14.10 बजे आगमन व 14.15 बजे प्रस्थान,पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 17.50 बजे आगमन व 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।

13-गाड़ी संख्या12547,आगराकैंट- साबरमती एक्सप्रेस जो 10 जुलाई से आगराकैंट से प्रस्थान करेगी,साबरमती स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.20 बजे आगमन करेगी।

14-गाड़ी संख्या 22547,ग्वालियर- साबरमती एक्सप्रेस जो 08 जुलाई से ग्वालियर से प्रस्थान करेगी, साबरमती स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.20 बजे आगमन करेगी।

ये भी पढ़ें- जेडीए में लंबित 200 पत्रकारों सहित सभी पत्रकारों को भूखंड देने की मांग

15-गाड़ी संख्या19409,अहमदाबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस जो 13 जुलाई से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.48 बजे आगमन व 12.50 बजे प्रस्थान करेगी।

16-गाड़ी संख्या19401,अहमदाबाद -लखनऊ एक्सप्रेस जो 10 जुलाई से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, पालनपुर स्टेशन पर परिवर्तित समय 12.48 बजे आगमन व 12.50 बजे प्रस्थान करेगी।

उपरोक्त रेलसेवाओं के अन्य स्टेशनों के संचालन व ठहराव समय यथावत रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews