संसदीय कार्य मंत्री एमजीएच में जैसलमेर बस दुखांतिका के घायलों से मिले
- जानी कुशलक्षेम
- संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संसदीय कार्य मंत्री एमजीएच में जैसलमेर बस दुखांतिका के घायलों से मिले।संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल रविवार को जैसलमेर बस दुखांतिका के घायल यात्रियों से मिलने महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट पहुंचे।
पटेल ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उन्होंने परिजनों से संवाद करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ा दायक है,राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है। पटेल ने कहा कि चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन ने राहत एवं उपचार से संबंधित सभी कार्यों को पूरी सक्रियता के साथ संपादित किया हैं,जिससे घायलों को हरसंभव सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा सकी। उन्होंने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
एनएसयूआई ने विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जलाए 201दीपक
घायलों को दिया जा रहा सर्वोत्तम उपचार:
पटेल ने कहा कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति, जलन के प्रतिशत,उपचार पद्धति और संसाधनों की उपलब्धता संबंधी विस्तृत जानकारी ली।
बर्न यूनिट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संसदीय कार्य मंत्री ने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स,दवाइयों और नर्सिंग स्टाफ की स्थिति की समीक्षा की और प्रत्येक मरीज के समुचित उपचार के लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में परिजनों से भी मुलाकात की और उनके ठहरने,भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीएस जोधा,एमजीएच के अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी सहित चिकित्सक एवं परिजन उपस्थित थे।