Doordrishti News Logo

विश्व पृथ्वी दिवस पर लगाए गए परिण्डे

जोधपुर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल द्वारा पूर्णिमा गौड़ सचिव, बैंक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ मिलकर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये दाना-पानी के परिन्डे लगाये गये।

न्यायाधीश काछवाल ने इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रकृति को सहेज कर रखेंगे तो वह भी हमारा संरक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि हमें पानी को बचाना चाहिए, इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही बिजली का कम से कम उपयोग करना चाहिए और सौर ऊर्जा का उपयोग अधिक करना चाहिए। हमें एक वृक्ष ज़रूर लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी हरी-भरी रहे। इससे आस-पास का वातावरण भी शुद्ध बना रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: