Doordrishti News Logo

जोधपुर,भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल परिसर में पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने के लिए मिट्टी से बने परीण्डे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम भोबरीया ने बताया कि सालावास क्षेत्र में पिछले दिनों से परीण्डे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें द्वितीयी चरण में सालावास के सरकारी स्कूलों में पक्षियों हेतु परींडा लगाऐ गये। सम्पूर्ण जिम्मेदारी के साथ जीवजंतुओ के लिए दाना- पानी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिन्सिपल धर्मेन्द्र पाल ने कहा की वन्य जीव जंतुओ की रक्षा के लिए मानवता ही पुण्य का काम है जो जिम्मेदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राजूराम भोबरीया, धर्मेन्द्र पाल नारोलिया (प्रिन्सिपल),भरत भारती,प्रभुराम मेघवाल,किशन गहलोत,सुरेन्द्र गहलोत,लक्ष्मण (अध्यापक), भीमसिह,ओमप्रकाश चौबे (अध्यापक) व रविराज भोबरीया ने कार्यक्रम में भाग लिया।