Doordrishti News Logo

जोधपुर, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,जोधपुर में मंगलवार 15 दिसम्बर से राज्य बीमा एवं जीपीएफ आहरण के प्रार्थना पत्रों के लिए पेपरलेस व्यवस्था शुरू कर पेपरलेस एप्लीकेशन प्रणाली का क्रियान्वयन किया जाएगा। विभाग के संयुक्त निदेशक मंत्रमुग्ध कटारिया ने बताया कि विभाग में राज्य बीमा ऋण, जीपीएफ स्थायी एवं अस्थाई आहरण तथा सेवानिवृति पश्चात पुनः री-ओपन किए जाने वाले खातों के आहरण संबंधी समस्त प्रकरणों का निस्तारण अब पेपरलेस एप्लीकेशन प्रणाली से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेपरलेस एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी www.sipf.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Related posts: