Doordrishti News Logo

20 लाख राजस्थानी प्रवासियों की लोकसभा में आवाज बने पाली सांसद

शून्यकाल में रेल मंत्रालय के समक्ष ट्रेनों के फेरे व नई ट्रेनें चलाने की रखी बहुप्रतीक्षित मांग

नई दिल्ली, देश के दूसरे राज्यों में रहे 20 लाख प्रवासी राजस्थानियों की एक बहुप्रतीक्षित मांग की आवाज बुधवार को पाली सांसद पीपी चौधरी बने। सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने शून्यकाल के दौरान प्रवासियों की आवागमन से जुड़ी समस्या को रेल मंत्रालय के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र पाली सहित पश्चिमी राजस्थान के लाखों लोग देश के दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। इनमें जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, नागौर व अन्य जिले हैं।

इन जिलों के लगभग 20 लाख से अधिक लोग शिक्षा, व्यापार, नौकरी आदि के लिए सूरत, बैंगलोर, मुम्बई, पूणे, चौन्नई व हैदराबाद जैसे शहरों में रहते हैं। इन लोगों को समय-समय पर अपने घर आना-जाना होता है, जिसके लिए रेल आवागमन ही एक मात्र उपयुक्त व सस्ता साधन है लेकिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर शहर से इन स्थानों के लिए पर्याप्त रेल सुविधा नहीं है।

नई ट्रेनें या फेरों की संख्या बढ़ाई जाए

सांसद चौधरी ने सदन को बताया कि सूरत, बैंगलोर, मुम्बई, पूणे, चेन्नई व हैदराबाद जैसे शहरों से साप्ताहिक व सप्ताह में दो बार ट्रेनें चलती हैं। राजस्थानी प्रवासी अन्य राज्यों के आर्थिक व्यवस्था में रीढ़ की हड्डी से कम नहीं हैं। इन सभी स्थानों पर आयोजित प्रवासी सम्मेलनों में भागीदारी व संसदीय क्षेत्र में भी प्रवासी बंधुओं से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा नई ट्रेनों के संचालन व फेरे बढ़ाने की मांग हमेशा रहती है। उनके अनुसार इन शहरों से जोधपुर और जोधपुर से वापिसी में चलने वाली ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट काफी लम्बी है। दो से तीन महीने बाद का भी टिकट लेने पर वेटिंग ही मिलती है।

इस कारण से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में चेन्नई से जोधपुर और पूणे से जोधपुर ट्रेनें साप्ताहिक चलती हैं, जिनके फेरे बढ़ाया जाएं। ट्रेन संख्या 01249 पूणे-भगत की कोठी स्पेशन ट्रेन है, उसका रूट डायर्वेजन वाया मारवाड़ जंक्शन, माउंट, आबू, पाली होते हुए जोधपुर किया जाए। साथ ही पूणे-अहमदाबाद दूंरतो स्पेशल (02298) के ठहराव को आगे बढ़ाते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन तक किया जाए। सांसद चौधरी ने रेल मंत्री से यह भी आग्रह किया इन सभी गंतव्य स्थानों पर आने-जाने की रेल सुविधा के बारे में अध्ययन करवाते हुए नई ट्रेनों को चलाने का फैसला भी इसी बजट सत्र में लिया जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

विधायक भंसाली ने किया 90 लाख के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

January 15, 2026

मकर संक्रांति पर हुआ गांधी मैदान में पतंग उत्सव

January 15, 2026

कुशल नेतृत्व की बदौलत राजस्थान देश के बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में-पटेल

January 15, 2026

मेडिकल सिमुलेशन प्लेटफॉर्म MEDSIM पर हुई कार्यशाला

January 15, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

January 13, 2026

युवा संबल मेला केवल रोजगार मंच नहीं आत्मनिर्भर भविष्य की शुरुआत है-दिलावर

January 12, 2026

सड़क सुरक्षा माह के तहत महिला स्कूटी रैली आयोजित

January 11, 2026

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश शीघ्र बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

January 10, 2026