पाल रोड दक्षिण माहेश्वरी समाज समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर,पाल रोड दक्षिण माहेश्वरी समाज समिति की बैठक आयोजित। माहेश्वरी समाज समिति पाल रोड दक्षिण में निवास करने वाले माहेश्वरी बंधुओं की बैठक गोविंदम गार्डन में रखी गई। इस बैठक में सभी ने अपने सुझाव देकर माहेश्वरी समाज समिति पाल रोड दक्षिण का गठन किया गया।

 

भंवरलाल बाहेती ने बताया कि पाल रोड नहर चौराहा से बोरानाडा सर्विस लाइन तक तथा आरोग्य भवन से फनवर्ल्ड तक निवास करने वाले सभी माहेश्वरी बंधुओं का सदस्यता अभियान आगामी 1 माह तक चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में निवासरत बंधुओं का शैक्षणिक, सामाजिक,रचनात्मक विकास हो इसके लिए समय-समय पर सेमिनार का आयोजन करना,कई राज्यों के यहां निवास करने वाले को जोड़ने का लक्ष्य रखा है ताकि स्नेह मिलन आयोजित कर सभी एक दूसरे से मिलने का अवसर मिले। क्षेत्र में माहेश्वरी भवन की सख्त आवश्यकता को देखते हुए जमीन लेने का निर्णय किया गया।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को जोधपुर आएंगे

इस अवसर पर जय किशन बाहेती,चंद्रशेखर मंत्री,रतन लाल पुंगलिया,नरेश राठी,परम दयाल नवाल,रूप किशोर बाहेती,चिरंजीव मालू,मनोज मूथा,झुमर लाल भट्टड, आनंद बूब,सूरज राठी, लूणकरण मूंदड़ा,मुरलीधर भूतड़ा,ललित इनानी, नंदकिशोर मेहता इत्यादि उपस्थित थे। पूर्व में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, अंत में प्रसादी का आयोजन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews