बच्चियों से छेड़छाड़ पर हंगामा पेरेंट के साथ मारपीट उतारू हुए बाहरी लोग
रिसोर्ट में चल रही स्कूली बच्चों की पार्टी में असामजिक तत्वों का उत्पात
जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पाल स्थित एक निजी स्कूल की पार्टी रिसोर्ट में चल रही थी। जहां पर देर रात बाहरी युवकों ने आकर उत्पात मचाया। स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ हुई। विरोध करने पर उनके अभिभावकों से मारपीट करने लगे। हंगामा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस वहां पहुंची। तब बदमाश प्रवृति के लोग भाग गए। देर रात पुलिस में इस बाबत केस दर्ज करवाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पाल स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों की पार्टी पाल बालाजी मंदिर के सामने एक रिसोर्ट पर चल रही थी। स्कूली बच्चों द्वारा ही कुछ कार्ड बाहरी लोगों को भी दे दिए गए थे। तब वहां पर शनिवार की रात को पार्टी के बीच कुछ असामाजिक तत्व के लडक़े आ गए। जिन्होंने चलती पार्टी के बीच बच्च्यिों से छेड़छाड़ करने लगे।
ये भी पढ़ें- हर पटरी साफ-सुथरी अभियान,भगत की कोठी में की सफाई
वहां मौजूद बच्चियों के अभिभावकों की तरफ से विरोध जताने पर उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इससे पार्टी में विघ्न पड़ा और जोरदार हंगामा हो गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची मगर एक दो सिपाही ही थी। बाद में थानाधिकारी जुल्फिकार अली आदि वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस के आने पर असामाजिक तत्व फरार हो गए। देर रात इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दिए जाने की कार्रवाई जारी थी। पुलिस भी असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews