ओसियां : नकबजनी की वारदात का खुलासा,शातिर नकबजन को पकड़ा

पुलिस से बचने के लिए भागता फिरा

जोधपुर(डीडीन्यूज),ओसियां : नकबजनी की वारदात का खुलासा,शातिर नकबजन को पकड़ा। ओसियां थाना पुलिस ने देवता की ढाणी में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि ओसियां थाना क्षेत्र के देवता की ढाणी में नकबजनी की वारदात हुई थी। जिसमें तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान की। मामले में नकबजन करनी टाइल्स के पास सांगरिया पुलिस थाना बासनी निवासी रामपाल पुत्र पृथ्वी सिंह को दस्तयाब किया गया।

जोधपुर: दिन में रैकी रात को करते थे चोरी दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग अलग जगहों पर भागकर फरारी काट रहा था। आरोपी आला दर्जे का नकबजन है। उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।