ओसियां: जोधपुर रोड पर बोलेरो पलटी 15 से ज्यादा लोग घायल
बच्चे के नामकरण समारोह में जा रहे थे
जोधपुर(डीडीन्यूज),ओसियां: जोधपुर रोड पर बोलेरो पलटी 15 से ज्यादा लोग घायल। निकटवर्ती ओसियां-जोधपुर रोड पर सोमवार को एक बोलेरो पलट गई,जिससे नामकरण समारोह में जा रहे 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चों की हालत विशेष रूप से गंभीर बताई गई है। ओसियां के सरकारी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाया गया है। यहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,यह हादसा उस समय हुआ जब पडिय़ाल गांव के निवासी बोलेरो में सवार होकर भवाद गांव में एक बच्चे के नामकरण समारोह में जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिससे वाहन में बैठे सभी लोगों को चोटें आईं।
जोधपुर: करंट लगने से दो की मौत
अफरातफरी मची
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी पलटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से ओसियां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई गंभीर घायलों खास तौर पर महिलाओं और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया।
प्रशासिनक अधिकारी पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही ओसियां थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू कार्य में ग्रामीणों का सहयोग किया और गाड़ी में सवार लोगों की संख्या एवं हादसे के कारणों की जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुमान यह है कि चालक के नियंत्रण खोने या संभवत: झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।