निःशुल्क बोन मिनरल डैन्सिटी कैंप का आयोजन

जोधपुर,निःशुल्क बोन मिनरल डैन्सिटी कैंप का आयोजन। शहर में सोमवार को चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में एक BMD (बोन मिनरल डैन्सिटी) नापने के कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 313 लोगों को मशीन द्वारा जाँचा गया। इसमें 220 महिला वर्ग में तथा 96 पुरूष वर्ग में थे। इसमें 2 महिलाओं का T-स्कोर बहुत कम (osteoporotic) तथा 100 महिलाओं का कम (osteopenic) रेंज में पाया गया। इन्हें हाथों हाथ जॉच की रिपोर्ट तथा इसे सुधारने के प्राकृतिक तरीके व खानपान प्रयुक्त पदार्थों के सेवन की जानकारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें – दूध लेने निकला व्यक्ति 8 दिन से घर नहीं लौटा

बोन मिनरल डैन्सिटी के अत्यधिक कम होने पर हड्डियों में दर्द,जल्दी थकावट व साधारण चोट में भी हड्डी टूटने का खतरा बढ जाता है। अतः बोन मिनरल डैन्सिटी सुधारने हेतु मांस,मछली,अण्डा (Non veg), सब्जियों व फल,सूखे मेवे,दूध,दही, पनीर,चीज,दूध का पाउडर,खाद्यान में बाजरा,रागी,गेहूं,चावल,सोयाबीन, दालें का प्रचुर मात्रा मे सेवन किया जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक, सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, डॉ रंजना देसाई, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग,विभागाध्यक्षा डॉ रिजवाना शाहीन,डॉ बीएस जोधा ने Torrent फार्मा द्वारा टेस्टिंग के लिए मशीन उपलब्ध करवाने व फोग्सी प्रेसिडेन्ट जयदीप टैंक व मथुरादास माथुर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।