काला गोरा भेरुजी मंदिर में भव्य फूल मंडली व भजन संध्या का आयोजन

जोधपुर,काला गोरा भेरुजी मंदिर में भव्य फूल मंडली व भजन संध्या का आयोजन। शहर के मंडोर गार्डन स्थित प्राचीनतम काला गोरा भेरुजी मंदिर पर समस्त जोधपुर के पुष्प व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों द्वारा सोमवती अमावस्या पर सोमवार को अवकाश रखकर भव्य फूल मंडली  सजाई गई।

यह भी पढ़ें – जिला कलेक्टर अग्रवाल करेंगे मसूरिया मेले का विधिवत शुभारम्भ

अध्यक्ष धर्मेंद्र कच्छवाह ने बताया कि इस दिन अमावस को सभी फूल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं और अपने हाथों से भव्य फूल मंडली से मंदिर को सजाते हैं। इस अवसर पर भव्य जागरण कर प्रसादी का वितरण किया जाता है। यह परंपरा लगभग 61 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। इस आयोजन में जोधपुर के समस्त फूल व्यापारी,पुष्प व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित थे।