Doordrishti News Logo
सेवा में पुन: बहाल करने का आदेश
  • राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण
  • 90 दिन से अधिक व्यतीत होने पर आरोप पत्र नहीं देने का मामला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज)सेवा में पुन: बहाल करने का आदेश। जोधपुर ने क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड प्रथम के पद पर कार्यरत शांतिलाल चावला की अपील को स्वीकार करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल) जयपुर के द्वारा पारित निलम्बन आदेश 26 अगस्त 2025 को अपास्त करते हुए पुन: सेवा में बहाल करने का आदेश पारित किया।

शांतिलाल चावला क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड प्रथम के पद पर डूंगरा जिला उदयपुर में कार्यरत है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के आधार पर उसे प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) राजस्थान जयपुर के आदेश 26 अगस्त 2025 के द्वारा राजस्थान सिविल सेवाऐं (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों के तहत उसे निलम्बित कर दिया गया। निलम्बित करने के पश्चात् उसका मुख्यालय भी मुख्य वन संरक्षक जयपुर कर दिया गया।

निलम्बन आदेश के पश्चात् 90 दिन गुजर जाने पर भी प्रार्थी को न तो चार्जशीट जारी की गयी न ही विभागीय जांच शुरू की गयी। विभाग के इस कृत्य से व्यथित होकर शांतिलाल चावला ने अपने अधिवक्ता प्रमेन्द्र बोहरा व नीता छंगाणी के माध्यम से एक अपील राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण के समक्ष प्रस्तुत की।

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न आयोजन

अधिकरण के समक्ष प्रार्थी के अधिवक्ता का तर्क था कि राज्य सरकार के परिपत्र 31 जुलाई 2018 व 12 अप्रेल 2022 व सर्वोच्च न्यायालय के अनेकों न्यायिक दृष्टांत में यह प्रतिपादित किया गया है कि निलम्बन आदेश के 90 दिन के भीतर कर्मचारी को आरोप पत्र जारी करना अति आवश्यक है परन्तु वर्तमान प्रकरण में 90 दिन के अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी न तो चार्ज शीट दी गयी न ही विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ भी गयी। अत: वन विभाग द्वारा 90 दिन के भीतर आरोप पत्र नहीं देना उच्चतम न्यायालय के न्यायिक दृष्टांतों व राज्य सरकार द्वारा निलम्बन के संदर्भ में समय-समय पर जारी परिपत्रों के विरूद्ध है।

प्रार्थी के अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होते हुए अधिकरण ने प्रार्थी शांतिलाल चावला के निलम्बन आदेश दिनांक 26 अगस्त 2025 को अपास्त करते हुए उसके द्वारा प्रस्तुत अपील को स्वीकार किया करते हुए उसे सेवा में पुन: बहाल करने एवं पुन: पदस्थापित करने का आदेश पारित किया।

Related posts: