सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध मुखर,6 को महारैली

जोधपुर,जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध अब बढऩे लगा है। इसको लेकर रविवार को जोधपुर के जैन समाज की बैठक दिगम्बर जैन मंदिर में हुई। जिसमें सबकी सहमति से 6 जनवरी को महारैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली के बाद समाज के लोग जिला कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन भी देंगे।

समग्र जैन समाज की रैली के संयोजक कानराज मोहनोत ने बताया कि रैली 6 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे भैरूबाग से शुरू होकर जालोरी गेट होते हुए कलेक्ट्रेट जाएगी और ज्ञापन देगी। इस रैली में समग्र जैन समाज के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं,युवा भाग लेंगे और अपने तीर्थ की रक्षा के लिए विरोध दर्ज करवाएंगे।

ये भी पढ़ें- परिवार उत्तरप्रदेश गया,चोर लाखों का माल समेट ले गए

झारखंड में है सम्मेद शिखर जैन तीर्थ

झारखंड के गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाडिय़ों पर स्थित सम्मेद शिखर जैन समाज का सबसे बड़ा तीर्थ है। समाज के लोग पारसनाथ हिल्स में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के कदम का विरोध कर रहे हैं। झारखंड सरकार की ओर से जारी एक नोटिस में सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने की बात कही गई है। समाज के लोगों ने सरकार की ओर से जारी नोटिस को अपनी धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात बताते हुए इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है। जैन धर्म के लोगों के अनुसार पर्यटन क्षेत्र बनाया जाता है तो यहां मांस,शराब का सेवन भी किया जाएगा। अहिंसक जैन समाज के लिए अपने पवित्र तीर्थ क्षेत्र में ऐसे कार्य असहनीय हैं।

बैठक में जैन समाज के प्रतिनिधि मौजूद

बैठक में दीपक गोधा,सोहन मेहता, प्रवीण कुम्बट,जगदीश गांधी,कल्पेश सिंघवी,ओमप्रकाश चोपड़ा,विरेंद्र सिंघवी,प्रकाश डोसी,भंवरलाल गोगड़,निखिल,उम्मेद राज जैन,संजय मेहता, मांगीलाल वडेरा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews