काचीगुड़ा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन
वाया कामारेड्डी,पूर्णा जं.,वाशिम, नंदूरबार,वडोदरा,पालनपुर,मारवाड़ जं.,जोधपुर होकर चलेगी
जोधपुर,रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन मौसम मेें अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07053,काचीगुडा-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 मई से 24 जून तक (8 ट्रिप) काचीगुडा से प्रत्येक शनिवार को 21.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 13.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मई से 27 जून तक (8 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार को 20.15 बजे रवाना होकर गुुरुवार को 09.40 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।
ये भी पढ़ें- 19 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाए विभिन्न श्रेणी के डिब्बे
यह ट्रेन मार्ग में मेडचल,वडियारम, कामारेड्डी,निजामा बाद,बासर,मुदखेड जं.,हु.साहेब नान्देड़,पूर्णा जं.,बसमत, हिंगोली डेक्कन,वाशिम,अकोला, शेगांव,मलकापुर,भुसावल जं,जलगांव जं,नंदूरबार,सूरत,वडोदरा,अहमदाबाद,महेसाना,पालनपुर,आबूरोड,फालना, मारवाड़ जं.,पाली मारवाड़,लूनी, जोधपुर,गोटन,मेडता रोड,नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews