Doordrishti News Logo

जोधपुर-साबरमती व रणकपुर एक्सप्रेस का संचालन बहाल

जोधपुर,जोधपुर-साबरमती व रणकपुर एक्सप्रेस का संचालन बहाल। अजमेर मंडल के नाना- केशवगंज रेलवे स्टेशनों पर तकनीकी कार्यों के कारण आंशिक रद्द और रेगुलेट की गई ट्रेनों का शुक्रवार को संचालन बहाल कर दिया गया है। रेलखंड में बारिश के कारण तकनीकी कार्य टाल दिया गया है।जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार गुरुवार को बारिश के कारण नाना-केशवगंज स्टेशनों के बीच आरसीसी बॉक्स डालने हेतु शुक्रवार को आंशिक रद्द और रेगुलेट रेल सेवाओं को बहाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – करंट लगने से युवक की मौत

इसके तहत ट्रेन 14821/14822, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनें जो 28 जून को मारवाड़ जंक्शन से आबू रोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई थी,को बहाल कर दिया गया है। जबकि ट्रेन 14707, लाल गढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस जो शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन- आबू रोड स्टेशनों के मध्य डेढ़ घंटे रेगुलेट की गई थी वह अपने निर्धारित समयानुसार(बिना रेगुलेट) संचालित की जाएगी।

Related posts: