जोधपुर-मऊ समर स्पेशल व भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल वीकली ट्रेन का संचालन

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

जोधपुर,जोधपुर-मऊ समर स्पेशल व भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल वीकली ट्रेन का संचालन। दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर रेलवे द्वारा भगत की कोठी-ओखा- भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल और जोधपुर-मऊ जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें – सीमा सुरक्षा बल के 567 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध करवाने हेतु ट्रेन 04805/04806, भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल भगत की कोठी से 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक(6 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 4.40 बजे ओखा पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन ओखा से 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक(6 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को सुबह 8.20 प्रस्थान कर सोमवार अल सुबह 3 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मार्ग में लूनी,धुंधाड़ा,समदड़ी,मोकलसर, जालोर,भीनमाल,रानीवाड़ा,धनेरा, भीलड़ी,पाटण,मेहसाणा, विरमगाव, सुरेंद्रनगर,वांकानेर,राजकोट,हापा, जामनगर,खांबलिया व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,5 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 सेकंड क्लास स्लीपर,4 जनरल और 2 पॉवर कार सहित कुल 21 एलएचबी डिब्बे होंगे।

जोधपुर-मऊ जोधपुर समर स्पेशल का संचालन
इसी प्रकार गाडी संख्या 04823, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (9 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे रवाना होकर रविवार को 23.20 बजे मऊ पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04824, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर से 02दिसंबर तक (9 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक सोमवार को 04.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में पीपाड रोड,गोटन, मेडता रोड,रेन,डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावां सिटी,फुलेरा, जयपुर,गांधीनगर जयपुर,बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड,खेडली,नंदबई, भरतपुर,मथुरा,हाथरस,कासगंज, फर्रूखाबाद,कन्नौज,कानपुर सेट्रल, लखनऊ,अयोध्या,शाहगंज,खोरासन रोड,आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 4 थर्ड एसी,10 द्वितीय शयनयान,2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025