Operation Kapishram of Cycloner Team: Criminal with a bounty of 40 thousand arrested

साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन कपिश्रम:40 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा

-साक्लोनर टीम की सौवीं कार्रवाई
-शगुन का कड़ा हुआ अपशगुनी
-कोटा में बेटी के घर रुका
-जोधपुर आते समय पकड़ा गया

जोधपुर(डीडीन्यूज),साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन कपिश्रम:40 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा। जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम ने 40 हजार के इनामी अभियुक्त तस्कर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। टीम की यह सौवीं कार्रवाई है। टीम ने ऑपरेशन कपिश्रम चलाया था। आरोपी मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाराज से शगुन का कड़ा बनवा लौट रहा था और यहां जोधपुर में घुसते समय धरा गया।

तस्कर हनुमानराम पर मारपीट, चोरी,मादक पदार्थो की तस्करी, आर्म्स एक्ट व पुलिस पर फायरिंग जैसे कई प्रकरण जोधपुर,जैसलमेर, बाड़मेर सहित अन्य जिले के थानों में दर्ज हैं। रेंज पुलिस फिलहाल इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इनके तस्करी का नेटवर्क पता कर रही है।

महिला की संदिग्ध मौत के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन

चालीस हजार का था इनाम :-
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि काफी समय से फरार चल रहे गिड़ा जिला बालोतरा निवासी हनुमानराम पुत्र जवाराराम पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके साथ पकड़ा गया पदमपुरा फलसुंड जिला जैसलमेर निवासी जुगताराम उर्फ जीतू पुत्र भंवरलाल के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2024 के पहले महीने में उज्जैन से आए महाराज ने मोटी रकम की एवज में एक कड़ा मन्त्रबद्ध कर हनुमानराम को दिया।

कड़े का असर एक साल रहेगा, पुलिस नहीं पकड़ पाएगी:-
महाराज ने बताया था कि एक वर्ष तक इस कड़े पर मंत्र का असर रहेगा, इस दौरान पुलिस उसे पकड़ नहीं सकेगी। गत अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में एक वर्ष पूरा होते ही हनुमान फिर से मंत्रबद्व कड़ा कराके सुरक्षा कवच बनाने की आस में वापस उज्जैन बाबा के दरबार में गया। हनुमान मंत्र सिद्वि वाले कड़े को पहनकर निकलने की फिराक था,तभी तकनीकी संसाधनों के उपयोग से पीछा कर रही साइक्लोनर टीम साये की तरह उसके पीछे लग गई। टीम ने पहले कोटा में दबोचने की कोशिश की लेकिन वहां कामयाबी नहीं मिली। साइक्लोनर टीम के सब-इंस्पेक्टर कन्हैयालाल,प्रमीत चौहान के साथ देवाराम,नेमाराम,गजराज सिंह, मनीष परमार सहित अन्य जवान इनके पीछे लगे। इस दौरान हनुमान जैसे ही जोधपुर की सीमा में घुसा टीम ने उसे रणनीति बना दबोच लिया।

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग

देवी-देवताओं की शरण,मत्था टेकने मंदिर में जाने लगा :-
आईजी विकास कुमार ने बताया कि गत वर्ष जून में गुरु जस्साराम के पकड़ में आते ही हनुमानराम बेहद सतर्क हो गया। हर बड़े तस्कर की तरह ही देवी देवताओ की शरण में जाने लगा। वैष्णोदेवी मन्दिर,काली माता मन्दिर जम्मू,स्वर्ण मन्दिर अमृतसर में जा जाकर पापों के लिए माफी मांगता रहा। फिर पकड़े जाने के भय से महीने भर गुजरात में सोमनाथ मंदिर गढ़ गिरनार,गीर, सूरत व भिन्न मंदिरो में दर्शन करता हुआ मुंबई में भाई के घर भी कई दिनों तक छुपा रहा। हनुमान सिद्धि साधना के लिए एक भारी राशि दक्षिणा दानकर ओंकारेश्वर महादेव मन्दिर,बुगलामुखी देवी मंदिर दर्शन कर वापस मुबई जाने की फिराक में था पर साथी जुगताराम एक शादी में शामिल होने के लिये जोधपुर चलने की जिद करने लगा। हनुमान वापस राजस्थान नहीं आना चाहता था लेकिन जुगताराम के जिद करने व कोटा में कोचिंग कर रही बेटी से मिलने के मोह में वापस तीन-चार दिन के लिए राजस्थान आने को राजी हुआ।

एयरफोर्स से सेवानिवृत कार्मिक को टास्क देकर 6.75 लाख की ठगी

पुलिस ने पकड़ा तो कड़ा हाथ से निकाल फेंका :-
हनुमान को कोटा में बेटी के घर पर ही दबोचने की तैयारी थी,लेकिन शातिर व चिन्तित हनुमान कोटा में दिनभर रुकने की बजाय आधे घंटे में ही वापस निकल गया। दूसरे आरोपी जुगताराम के स्विफ्ट गाड़ी में आते दोनों आरोपियों की पहचान होने के साथ ही साइक्लोनर टीम कोटा से पीछे लगी रही। जोधपुर सीमा में टीम के हत्थे चढ़ते ही हनुमानराम ने अपने हाथ से कड़ा निकाल कर जमीन पर पटक दिया।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026