विदेशी मुद्रा कारोबार का ऑनलाइन लेनदेन,गिरोह के दो लोगों को पकड़ा

80-90 करोड़ का ट्रांजेक्शन आठ माह में लगा पता

जोधपुर,विदेशी मुद्रा कारोबार का ऑनलाइन लेनदेन,गिरोह के दो लोगों को पकड़ा। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने विदेशी मुद्रा कारोबार को लेकर ऑनलाइन लेन देन का पता लगाया है। दो युवकों को चिल्ड्रन पार्क के पास से पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री पटेल ने किया इन्द्रोका बांध का किया निरीक्षण

जनवरी से लेकर अब तक 80-90 करोड़ के ट्रांजेक्शन का आरंभिक तौर पर पता लगा है। इसमें दो अन्य लोग सरगना बताए जाते हैं,जिसके लिए पुलिस ने टीमें लगाई हैं। सब इंस्पेक्टर ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोपी सिंडिकेट के तौर पर कार्य कर रहे हैं। जो एक गिरोह के रूप में है।

सरदारपुरा पुलिस के अनुसार विदेशी मुद्रा का ऑनलाइन कारोबार कर फ्रॉड करने वाले दो शख्स पाली हाल कुड़ी निवासी जीताराम उर्फ जीतू और विवेक विहार के रहने वाले अनिल कुमार को पकड़ा गया है। हालांकि अभी उनके मोबाइल में ज्यादा ट्रांजेक्शन का पता नहीं लगा है। मगर जनवरी से लेकर अब तक 80-90 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है। यह लोग यूएसडीटी डॉलर कारोबार से जुड़े हैं।

गुरुवार को इनके चिल्ड्रन पार्क के पास आने की जानकारी मिलने पर सरदारपुरा पुलिस ने पकड़ा। इनके दो साथियों रोहित और राहुल के नाम सामने आए हैं, जो सरगना माने जाते है। फिलहाल पुलिस इनकी भी धरपकड़ में लगी है। मामला विदेशी मुद्रा कारोबार से जुड़ा होने पर पुलिस गहनता से तफ्तीश कर रही है।