1 अक्टूबर से बदल जाएगा ऑनलाइन टिकट बुकिंग का नियम

जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार प्रमाणीकरण होगा अनिवार्य

जोधपुर(डीडीन्यूज),1 अक्टूबर से बदल जाएगा ऑनलाइन टिकट बुकिंग का नियम। रेलवे द्वारा अब ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग में और अधिक पारदर्शिता लाने के महत्ती उद्देश्य से 1 अक्टूबर से नई आरक्षण प्रणाली लागू की जा रही है जिसके तहत तत्काल की भांति सामान्य आरक्षण में भी आधार प्रमाणीकरण की अनिवार्यता होगी।

रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा गया है कि आरक्षण प्रणाली का लाभ अधिक से अधिक आम उपयोगकर्ता तक पहुंचाने और बेईमान तत्वों द्वारा इस संबंध में किए जाने वाले दुरुपयोग को रोकने के लिए रेलवे द्वारा यह एक और नवाचार किया जा रहा है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोग कर्ताओं द्वारा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/ इसके ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे।

खंभालिया-जामनगर हाईवे पर होगा 5,555 कुंडिया अश्वमेध महायज्ञ

निर्देशों में कहा गया है कि हालांकि भारतीय रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में वर्तमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को आरक्षण प्रारंभ होते ही आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा,जो तत्काल बुकिंग शुरू होते ही टिकट हासिल करने की कोशिश करते हैं।