Doordrishti News Logo

एक युवक की ट्रेन से कटने और दूसरे की फंदा लगाने से मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक युवक की ट्रेन से कटने और दूसरे की फंदा लगाने से मौत। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में श्रीराम अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रैक पर पटरियां पार करते एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

माता का थान पुलिस ने बताया कि देवातड़ा भोपालगढ़ निवासी लुंबाराम पुत्र राजूराम मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र 23 वर्षीय बबलूराम श्रीराम अस्पताल के पीछे से रेलवे ट्रैक पर पटरियां पार कर रहा था। तब वहां आई ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई शव परिजन को सौंपा।

राष्ट्रीय लोकदालत का आयोजन

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि डोडीदारों का मोहल्ला पिपलियां महादेव मंदिर के पास रहने वाले 43 साल के सुनील पुत्र किशनलाल पुरोहित ने अपने घर के दूसरे फ्लोर पर कमरें में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतारकर एंबुलैंस से एमजीएच लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके भाई अनिल ने मर्ग में रिपोर्ट दी।