मरुधर एक्सप्रेस में 8 से 11 जून तक एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया

जोधपुर,मरुधर एक्सप्रेस में 8 से 11 जून तक एक थर्ड एसी कोच बढ़ाया।
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेलवे ने मरुधर एक्सप्रेस में एक थ्री टायर एसी कोच बढ़ाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें – शनिवार को फलोदी के रास्ते बदले मार्ग से जाएगी बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 14854/14863 तथा 14864/ 14853,जोधपुर- वाराणसी सिटी -जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 8 से 11 जून तथा वाराणसी सिटी से 9 से 12 जून तक एक थ्री टायर एसी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है जिससे यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों में लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी तथा उनका सफर आसान होगा।