राजकीय महाविद्यालय में नियमित प्रवेश का एक और मौका

जोधपुर,राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी बुधवार 7 सितंबर से अपने एसएसओ आईडी से आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार 13 सितंबर है।

राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर की प्राचार्य डॉ माला माथुर ने बताया कि आयुक्तालय के आदेश अनुसार महाविद्यालय में नियमित छात्रा के आवेदन करने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। वंचित व इच्छुक विद्यार्थी अपने स्वयं की एसएसओ आईडी द्वारा अपने स्वयं के माध्यमों से या ई-मित्र के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews