एक ट्रेन की चपेट में आया,दूसरे की गाड़ी आवारा पशु से टकराई

हादसों में दो की मौत

जोधपुर,एक ट्रेन की चपेट में आया, दूसरे की गाड़ी आवारा पशु से टकराई। कमिश्नरेट में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।एक अन्य आवारा पशु से टकरा गया,जिससे वह चल बसा। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपे।

यह भी पढ़ें – जोधपुर बंद के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस चाकचौबंद

विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया कि संतोष नगर सांगरिया फांटा निवासी मोहनराम पुत्र गिरधारीलाल राव ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 20 अगस्त की आधी रात्रि के समय तनावड़ा रेलवे फाटक पार करते समय अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आने से उसके भाई पूनम (16) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी पर भिजवाया। शव को कार्रवाई के बाद अब परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरी तरफ मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में बाकिया बेरा मगरा पूंजला माता का थान निवासी सूरज माहेश्वरी ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता भागीरथ माहेश्वरी अपनी स्कूटी लेकर मथानिया रोड रावत होटल के सामने से निकल रहे थे। तब अचानक से एक आवारा पशु आ गया और गाड़ी उससे टकराने पर उसके पिता घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने कार्रवाई की और शव परिजन को सुपुर्द किया।