रेल लाइन पार करते ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेल लाइन पार करते ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत।शहर के निकट माणकलाव रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसके पुत्र ने इस बारे में करवड़ थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है।
8.60 लाख की एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार,43.3 ग्राम एमडी बरामद
करवड़ पुलिस ने बताया कि फलोदी के देचू थानान्तर्गत सगरा निवासी 50 साल का रामचंद्र पुत्र लालाराम विश्रोई माणकलाव रेलवे लाइन को पार कर रहा था। तब वहां आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र भैराराम विश्रोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।