जोधपुर,जोइन्ट फाॅरम ऑफ ट्रेड यूनियन एण्ड एसोसियेशन के आव्हान पर देश भर में साधारण बीमा की सभी कम्पनियां निजीकरण करने के विरोध एवं विभिन्न मांगो को लेकर 17 मार्च को एक दिवसीय हड़ताल होगी।

यूनियन के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र भूतड़ा ने बताया कि मोदी सरकार की सार्वजनिक क्षेैत्र को कोडियों के मोल बेचने के विरोध में देशव्यापी निजीकरण विरोधी संघर्ष की कड़ी में 15-16 मार्च कों बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की देशव्यापी हड़ताल, 17 मार्च को आम बीमा कर्मचारियो व अधिकारियों की हडताल एवं 18 मार्च को एलआईसी के कर्मचारियों व अधिकारियों की हड़ताल कर विरोध जता रहे हैं।

भूतड़ा ने बताया कि दी न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी के यूनियन सम्बन्धित देश भर में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने सरकार की पीएसयू के निजीकरण एवं जन विरोधी प्रबन्धन व सरकारी नितियों द्वारा बीमा उद्योग (पीएसयू) की दुर्गति करने एवं विभिन्न अधिकारों एवं मांगों की अनदेखी करने के विरूद्ध दी जनरल इंश्योरेन्स एम्पलोइज यूनियन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने शीर्ष संगठन भारतीय बीमा कर्मचारी सेना के आव्हान पर आज 17 मार्च 2021 को एक दिन की हड़ताल में हिस्सा लेगें।