ऐश्वर्या काॅलेज में एकदिवसीय हार्डवेयर वर्कशाॅप का आयोजन
जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित ऐश्वर्या काॅलेज में कंप्युटर विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए एकदिवसीय हार्डवेयर वर्कशाॅप का आयोजन कम्प्यूटर सांइस विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुई।
इस वर्कशाॅप में स्वागत उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने वर्कशाॅप का उद्देश्य एवं महत्व बताया। उन्होने बताया कि इस प्रकार की वर्कशाॅप से विद्यार्थियों को सैद्वान्तिक के साथ प्रायोगिक जानकारी मिलती है जो उनकी शिक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।
कार्यक्रम की शुरूआत में विभागाध्यक्ष नवीन जोशी ने विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर, मदरबोर्ड, चिप की कार्यप्रणाली का विस्तार पूर्वक वर्णन प्रजेटेशन के माध्यम से किया। सहायक आचार्य शैलेन्द्र पुरोहित ने आपरेटिगं सिस्टम के प्रकार एवं उसकी सरचना की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसी क्रम सहायक आचार्य नवीन पुरोहित ने माइक्रो प्रोसेसर के बारे में विस्तार से बताया। इस वर्कशाॅप में कम्प्यूटर विभाग के 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कम्प्यूटर हार्डवेयर,असेम्बलिंग एवं इन्सटाॅलेशन की प्रक्रिया को बारिकी से समझा।
कार्यक्रम में बीसीए अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न डिवाईसेस की जानकारी विद्यार्थियों से साझा की गई एवं आॅडियो विजुअल तकनीक से कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
काॅलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कंप्युटर विज्ञान विभाग के अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की संरचना को बारिकी से समझने में सहायता मिलती है।
कार्यक्रम में आतिश राय,अमित तिवारी, ऐहतशाम एवं समस्त कंप्युटर विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews