घुमन्तु समुदायों के लिए एक दिवसीय दस्तावेज़ शिविर 23 जुलाई को
पहचान दस्तावेजों की अपूर्णता वाले आवेदकों को दोबारा मिलेगा अवसर
जोधपुर(डीडीन्यूज),घुमन्तु समुदायों के लिए एक दिवसीय दस्तावेज़ शिविर 23 जुलाई को। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदायों के व्यक्तियों के लिए उनके पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड,जनाधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर 23 जुलाई, को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संयुक्त निदेशक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जोधपुर कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
पूर्व शिविरों में दस्तावेजों की कमी से वंचित रहे आवेदकों के लिए विशेष अवसर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जोधपुर द्वारा विमुक्त,घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के सदस्यों के लिए पूर्व में 27 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक “विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों” की श्रृंखला आयोजित की गई थी। इन शिविरों में कई आवेदकों के दस्तावेजों की कमी के कारण उनके पहचान प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सके थे।
मूल दस्तावेजों सहित समय पर शिविर में पहुंचे आवेदक
उपरोक्त पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा पुनः अवसर प्रदान करते हुए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। ऐसे सभी आवेदक,जिनके दस्तावेज पूर्व में अधूरे पाए गए थे,उनसे कहा है कि वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित हों,जिससे उनके पहचान से संबंधित शेष दस्तावेज तैयार किए जा सकें।