हैंड सर्जरी पर एक दिवसीय कांफ्रेंस सम्पन्न

जोधपुर,हैंड सर्जरी पर एक दिवसीय कांफ्रेंस सम्पन्न। शहर में रविवार को डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय हैंड सर्जरी एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय हैंड सर्जरी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफेंस के आयोजन सचिव डॉ हेमंत जैन ने बताया कि देशभर से आए 25 से अधिक विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। लगभग 100 से अधिक अस्थि रोग चिकित्सकों ने इस कांफ्रेंस में भाग लिया।

यह भी पढ़ें – पांचवीं रोड पर एक ही रात में दो कार्यालय में चोरी

कांफ्रेंस में हैंड सर्जरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भास्करानंद कुमार मनिपाल बैंगलुरु से, पूर्व अस्थिरोग विभागध्यक्ष एसएमएस जयपुर से, डॉ पूर्णिमा पाटनी जयपुर से डॉ नरेंद्र सैनी,डॉ अमित व्यास,डॉ विनीत अरोड़ा,डॉ शशांक शर्मा ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। आयोजन चेयरमैन एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ किशोर रायचंदानी ने बताया कि कांफ्रेंस का उदघाटन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विनोद काठजू के आथित्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अस्थि रोग विभाग के गौरवमयी इतिहास के बारे में सबको अवगत कराया।

कांफ्रेंस में जोधपुर से विभिन्न चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किए जिसमे एम्स जोधपुर से डॉ सुमित बनर्जी, प्लास्टिक सर्जन डॉ सुशील नाहर एवं डॉ रजनीश गालवा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ वंदना शर्मा व निरोत्तम सिंह प्रमुख थे। विभिन्न विषयों पर जैसे कलाई की हड्डी के फ्रैक्चर,हाथ की हड्डी के फ्रैक्चर, फिंगर इंजरी,कार्पल टनल सिंड्रोम, विभिन्न नर्व इंजरी,ट्रिगर फिंगर, कुट्टी मशीन व थ्रेसर मशीन से हाथ की चोट, कटे हुए हाथ को जोड़ने के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

जोधपुर शहर के विभिन्न अस्थि रोग विशेषज्ञों जैसे डॉ वीएन दास,डॉ ओम शाह,डॉ अरुण वैश्य,डॉ महेश भाटी, डॉ अभय एलहेंस,डॉ हर्ष भाटी, डॉ मनोहर परिहार, डॉ राजीव जैन, डॉ राहुल गर्ग, डॉ महेंद्र रोहड़िया,डॉ एस पी सिंह,डॉ अनिल राठी, डॉ नीतेश गहलोत, डॉ रामकिशन,डॉ मुकेश सेनी,डॉ महेंद्र टाक आदि शामिल हुए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews