ज्वैलर से बैग लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश
जोधपुर,ज्वैलर से बैग लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य की तलाश।
शहर के झालामंड स्थित मीरा नगर में रहने वाले ज्वैलर से 12 अगस्त की रात को हुई लूट के सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके दो साथियों की तलाश जारी है। युवकों ने ज्वैलर को पिस्टल दिखाकर बैग लूटा था। जिसमें नगदी और जेवरात आदि थे। पहले रिपोर्ट में डायििरयां और चाबियां ही बताई थी। मगर बाद में पता लगा कि नगदी के साथ जेवरात भी थे।
यह भी पढ़ें – बाजेगाजे के साथ निकला मोक्षरत्नाश्री का वरघोड़ा
कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार मीरा नगर झालामंड निवासी रामप्रकाश सोनी की एक ज्वैलरी की दुकान गुढ़ा रोड झालामंड में शिव ज्वैलर्स नाम से आई है। 12 अगस्त की रात के वह दुकान मंगल कर अपनी स्कूटी पर घर लौट रहा था, तब मीरा नगर मोड़ पर तीन युवकों ने उसे रोका और बैग छीन लिया। विरोध करने पर पिस्टल दिखाई गई। बैग में तीन हिसाब की डायरियां और चाबियां थी। मगर बाद में पता लगा कि बैग में रुपए और जेवरात भी थे। पुलिस ने बताया कि घटना में अब विष्णु की ढाणी चांदेलाव कापरड़ा निवासी राहुल पुत्र श्यामलाल सिहाग को गिरफ्तार किया गया है। उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews