मामा के ट्रक पर फायरिंग केस में एक आरोपी गिरफ्तार

  • फायरिंग मामला
  • वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल,मैंगजीन और बाइक जब्त
  • मुख्य आरोपी की तलाश

जोधपुर(डीडीन्यूज),मामा के ट्रक पर फायरिंग केस में एक आरोपी गिरफ्तार। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र गेंवा बाइपास रोड पर गत गुरुवार की देर शाम को एक व्यक्ति ने अपने मामा के खड़े ट्रक पर फायरिंग कर डाली। पांच राउण्ड फायर किए गए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। फायरिंग हवाई की गई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल एक अभियुक्त को रविवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर देशी पिस्टल मय मैंगजीन, बाइक को जब्त किया है।

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि प्रकरण में गेवा बाइपास रोड निवासी पंकज सोलंकी ने रिपोर्ट दी। इस पर सूरसागर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी के नेतृत्व टीम ने तनावड़ा रोड स्थित जाटों की ढाणियां निवासी देवाराम सिहाग पुत्र पुखाराम जाट को पकड़ा गया। आरोपी से देशी पिस्टल,मैंगजीन और वारदात में काम ली गई बाइक को जब्त किया गया है। नामजद मुख्य आरोपी जितेंद्र टाक की तलाश की जा रही है।

युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

गौरतलब है कि जितेंद्र टाक ने गेवा बाईपास स्थित अपने मामा पंकज के घर के बाहर खड़े ट्रक पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। ट्रक पंकज का था,जो पिछले दो दिनों से वहीं खड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुराने लेनदेन अथवा प्रोपर्टी के मामले को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है। संदेह है कि इसी के चलते जितेंद्र ने गुरुवार शाम करीब सात बजे घटना को अंजाम दिया। जानकारी में बताया गया कि हवाई फायरिंग से ट्रक के हिस्सों में गोली लगी है,मौके पर खोल भी मिला था।