घर छोड़ने के बहाने फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म व मारपीट

जोधपुर,घर छोड़ने के बहाने फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म व मारपीट। जिला पूर्व में एक महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म किए जाने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। पीडि़ता का आरोप है कि वह 25 मई की रात को एक मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने गई। तब एक युवक ने उसे घर छोडऩे के बहाने यह कृत्य किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – 4 हजार 400 लीटर देशी घी 800 लीटर सरसों तेल सीज

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह 25 मई की रात को भदवासिया क्षेत्र में मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने गई थी। तब वहां पर रतन नाम का शख्स मिला और उसे घर छोडऩे के बहाने आंगणवा में एक फ्लैट पर लेकर गया। जहां पर मारपीट की और नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया। बाद में उसे छोड़ दिया गया। मामले माता का थान पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़ता की तरफ से कल रात को इस बोर में मामला दर्ज करवाया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews