रावजी की गेर भरेगी होली के अगले दिन, पुलिस प्रशासन जांच रहा व्यवस्थाएं

जोधपुर, शहर के मंडोर क्षेत्र में परम्परागत होली के अवसर पर माली समाज का विशाल रावजी की गैरों का मेला भरता है। यह मेला मंडावता बेरा मंदिर चौक से गैर के रूप में रवाना होकर खोखरिया बेरा,भियाली बेरा, गोपी का बेरा, बड़ा बेरा, आमली बेरा, फूलबाग बेरा, नागौरी बेरा, पदाला बेरा, मण्डोर बेरा आदि मौहल्ले व बस्तियों से होते हुए करीब 3-4 किलोमीटर ढोल-नगाड़े व चंग की थाप पर हाथ में हॉकी व होली फाग गाते हुए पैदल चलता है।

विश्व प्रसिद्ध इस गेर के लिए तैयारियां जोरों से शुरु हो चुकी हैं। इधर जिला प्रशासन की ओर से मण्डावता मंदिर चौक से मण्डोर उद्यान स्थित रावकुण्ड तक क्षतिग्रस्त सड़क़ों का मरम्मत का कार्य, साफ-सफाई, बंद पड़ी लाईटें व राव कुण्ड की भी मरम्मत कार्य व रंग-रोगन शुरू कर दिया गया है।

सीसी कैमरों से रहेगी नजर

राव कुण्ड व संग्राहलय रावजी के मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा के लिए सरकारी सम्पत्ति मण्डोर उद्यान, रावकुण्ड, संग्राहलय जैसे मुख्य स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गए हैं। वीडियोग्राफी की व्यवस्था कर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाएगा।

मेले का लेकर उत्साह चरम पर

युवा कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने बताया कि रावजी की गेर के मेले को लेकर बड़ा उत्साह एवं उमंग दिखाई देने लगा है। क्षेत्र के युवाओं द्वारा ढोल-नगाड़े व चंग पर होरिया गायन गाने की परम्पराएं की रस्में अदा की जा रही हैं। रावजी की गैरों को लेकर युवा एवं बड़े बुजुर्गों द्वारा रंग-बिरंगी पोशाकें, पांवों में घुंघरु, हाथों में हॉकी व रंग बिरंगी पोशाक लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं।

पुलिस की विशेष व्यवस्था

पुलिस प्रशासन की ओर से इस मेले में विशेष व्यवस्था रहेगी। रावजी की गैरों के मेलों को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्र की गलियों व मोहल्लों में विशेष निगरानी एवं पुलिस गश्त एवं रूट को बढ़ावा दिया गया है। क्षेत्र में राव रूट को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च एवं अनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन को सुरक्षा एवं सुविधा की जानकारी दी जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews