महाशिवरात्रि पर सत्संग भवन से निकलेगी शिव बारात
जोधपुर(डीडीन्यूज)।महाशिवरात्रि पर सत्संग भवन से निकलेगी शिव बारात। शिव बारात महोत्सव समिति सरदारपुरा प्रखंड द्वारा सरदारपुरा के सत्संग भवन से महाशिवरात्रि पर विराट शिव बारात निकाली जाएगी। आयोजन के सफल होने की कामना को लेकर रातानाडा गणेश मंदिर में गणपति वंदना प्रथम न्यौता दिया गया।
इसे भी पढ़ें – आयुर्वेद विश्वविद्यालय की छात्रा ने कमरे में लगाया फंदा
समिति के महामंत्री दीपेश सोलंकी ने बताया कि संदीपनी आश्रम के संत संदीपन के सानिध्य व विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल समिति अध्यक्ष शुभम हंस के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ प्रथम पूज्य को निमंत्रण देकर गणेश पूजन कर कार्यक्रम के सफल होने की कामना की गई। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने कहा कि महाशिवरात्रि शक्ति से शिव के मिलन का पर्व है।
सनातन संस्कृति की रक्षार्थ महादेव ने विष पीकर धर्म के लिए अमृत देवों को दिया था। इसी तरह संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को राष्ट्र के लिए आगे आकर विष रूपी विद्रोही से लडऩे की आवश्यकता है।
गणपति वंदना कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक चौरडिय़ा,महेंद्र सिंह इंदा,मनन परिहार,रोहित प्रजापत,जीतू भाटी,सुरेश आयनी, अंकित मालवीय,सौरभ नाथ,दीपेश चांदोरा सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।