12 ज्योतिर्लिंग व 51 शक्तिपीठ के दर्शन कर बिलाड़ा लौटे ओम का स्वागत

8 माह में बाइक पर 39 हजार किमी की यात्रा

जोधपुर,12 ज्योतिर्लिंग व 51 शक्ति पीठ के दर्शन कर बिलाड़ा लौटे ओम का स्वागत। बिलाड़ा कस्बे के भावी गांव निवासी ओम सोऊ ने बाइक पर 8 माह में 39 हजार किलोमीटर की भारत दर्शन यात्रा करते 12 ज्योति र्लिंग व 51 शक्तिपीठ सहित देशभर के कई मंदिरों में दर्शन किए। बिलाड़ा पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान ओम ने 41 दिन माँ कामाख्या की साधना की। सोऊ ने यात्रा के माध्यम से सनातन धर्म का संदेश दिया और जन जन में हिंदूत्व के लिए अलख जगाई। ओम ने बताया कि यात्रा के दौरान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगे भी संपूर्ण समय हिंदू धर्म की रक्षा एवं सनातन धर्म के संदेश में गुजरेगा। सोऊ ने यह भारत दर्शन

यह भी पढ़ें – जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास के कारण रेल यातायात प्रभावित

यात्रा धनतेरस पर की थी शुरू
यात्रा धनतेरस के पावन पर्व से प्रारंभ की। उसके बाद से लगातार उनकी बाइक चल रही है। उन्होंने बताया कि कभी कभी तो एक दिन में बाइक चार सौ किमी तक चली है। उन्होंने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान लोगों में जोरदार उत्साह देखा गया। जहां भी में गया,वहां सभी लोगों ने पूरा सहयोग किया। कई जगह लोगों ने स्वागत किया था। बिलाड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

यह थे मौजूद
स्वागत सत्कार में आई माता मंदिर के पुजारी प्रेमा बाबा,जुगलकिशोर माहेश्वरी,सत्यनारायण सोनी,राजूराम पटेल,नेता प्रतिपक्ष अर्जुनसिंह बोचावत,रामलाल सेंगवा,रविंद्र चौधरी,गोपीकिशन रावल, ओम प्रकाश,पत्रकार राजीव देवासी, ओमप्रकाश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews