रात 3 बजे चोरों का विरोध करने पर वृद्धा की गला दबाकर हत्या

  • भागते समय चोरों को छूटा मोबाइल, पुलिस ने किया जब्त
  • वृद्धा-पति और दो पौते घर में

जोधपुर, शहर के निकट डांगियावास स्थित रूड़कली गांव में रात तीन बजे चार चोरों ने एक घर पर धावा बोल सेंध लगाई। घर के कमरे में सो रही वृद्धा जाग गई। वह विरोध करने लगी तब एक चोर ने उसका गला दबा दिया। वह बेहोश हो गई। उसे तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे यहां मृत बता दिया। भागते समय एक चोर का मोबाइल वहीं पर छूट गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और अनुसंधान आरंभ किया है। इसमें एक को दस्तयाब किया जाना बताया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नही कर रही है।

एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि डांगियवास स्थित रूडक़ली गांव में रहने वाला सोनाराम रात तीन बजे घर के चौक में सो रहा था। उसकी पत्नी 65 साल की शांतिदेवी और दो पौते 8-10 साल के अपनी दादी शांतिदेवी के साथ कमरे में अंदर सो रहे थे। तब तकरीबन 3 बजे के आस पास चार युवक घर में चोरी के लिए घुसे। बक्सों अलमारी से गहने और नगदी चुरा ली। मगर इस बीच वृद्ध शांतिदेवी जाग गई। उसने चिल्लाने के साथ ही एक चोर को पकड़ा लिया। मगर संघर्ष के समय ही उस चोर ने शांतिदेवी का गला दबा दिया। इससे वह बेहोश हो गई और कमरे में ही फर्श पर गिर गई। बाद में चारों चोर भाग निकले। शांति देवी के चिल्लाने की आवाज पर ही पास में सो रहे पौते और पति सोनाराम की नींद भी टूट गई। बाद में घर के आस पास में रहने वाले परिजन को सूचना देकर शांतिदेवी को तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

एसीपी दिवाकर ने बताया कि मृतका शांतिदेवी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घर से कितना सोना और नगदी चोरी हुई इस बारे में अभी घरवालों की तरफ से रिपोर्ट दी जा रही है। संभवत: घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश में टीमें लगाई हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मौके पर भागते चोर का एक मोबाइल मिला है। जिसमें एक युवक को दस्तयाब किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://bit.ly/3DnJ5yj