• अज्ञात महिला पर संदेह
  • पर्स से रूपए व जेवर चोरी

जोधपुर, अजमेर से जोधपुर आ रही एक वृद्धा को राइका बाग बस स्टेण्ड पर किसी महिला ने नशीली चाय पिलाकर लूट लिया। उसके पर्स से नगदी और सोने की नथ चुरा ले गई। घटना 21 दिसम्बर रात की है। पीडि़ता के पुत्र की रिपोर्ट पर उदयमंदिर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध महिला की तलाश की जा रही है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मूलत: अजमेर जिले के सुभाष नगर वैष्णव छात्रावास के पास हाल प्रतापनगर जगदंबा माता मंदिर आखलिया निवासी सुखदेव पुत्र बनाराम लुहार ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी मां 21 दिसम्बर की रात को अजमेर से अपने दो भांजों के साथ जोधपुर आ रही थी। वह रोडवेज बस में सवार थी। उसके साथ एक महिला भी सफर कर रही थी। तब महिला से सीट से जानपहचान हो गई। उसकी मां को महिला ने बताया कि आपके बेटे से फोन पर बात हो गई है और वह बस स्टेण्ड पर लेने आ रहा है। 21 दिसम्बर को सुखदेव अपनी मां को लेेने बस स्टेण्ड पर पहुंचा। तब वह नहीं मिली। बाद में रात एक बजे किसी का फोन आया कि उसकी मां राइका बाग बस स्टेण्ड पर बैठी है फिर वह लेने गया। बाद में घर जाते वक्त रास्ते मेें बताया कि उसके पर्स से 8 हजार रूपए और सोने की नथ चोरी हो गई है। उसकी मां ने बताया कि एक महिला से पहचान हुई थी। उसने राइका बाग स्टेण्ड पर उसे चाय पिलाई थी। 8-9 बजे के बीच चाय पीने से वह बेहोश हो गई। बाद में वह महिला भी लापता हो गई। उसकी मां के पास रखे आधा किलो अन्य जेवर सही सलामत मिले है। जो एक थैली में थे। उदयमंदिर पुलिस ने इस बारे में धोखाधड़ी एवं चोरी का केस दर्ज किया है। जांच एएसआई गणपत राम की तरफ से की जा रही है। बस स्टेण्ड एवं इसके आस पास के सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे है।