ओझा दिव्या लोक संस्थान के अध्यक्ष मनोनीत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ओझा दिव्या लोक संस्थान के अध्यक्ष मनोनीत।दिव्यालोक सेवा संस्थान में संस्था के संस्थापक राजकुमार सिंह भण्डारी के निधन के पश्चात कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम ओझा की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन रविवार सुबह किया गया।
घोड़ों का चौक में बुलियन व्यापारी करोड़ों का सोना लेकर चंपत
संस्थान सभागार में आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी प्रदीप जैन ने सुगम तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाए,जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से कार्यवाहक अध्यक्ष घनष्याम ओझा को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया।