तेल टैंकर ने बाइक सवार मां बेटे को लिया चपेट में,मां की मौत
जोधपुर,तेल टैंकर ने बाइक सवार मां बेटे को लिया चपेट में,मां की मौत।
शहर के निकटवर्ती कांकेलाव बाइ पास चौराहा के पास में तेल टैंकर ने सामने से आ रही एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए। मां की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में बेटे की तरफ से डांगियावास थाने में रिपोर्ट दी गई है।डांगियावास पुलिस ने बताया कि भगतसनी निवासी पुखराज विश्रोई पुत्र भभूता राम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – जगदीश धाणदिया बने भाजपा संभाग मीडिया के संयोजक
रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को वह अपनी मां 52 साल की ऐलची के साथ में भगतासनी से कांकेलाव कृषि फार्म हाउस पर सामान लेने जा रहा था। तब कांकेलाव बाइपास चौराहा के समीप सामने से आ रहे एक तेल टैँकर चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह उछल कर गिर गया और टैंकर उसकी मां पर से गुजर गया। बाद में उसकी मां को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जहां दोपहर में उनकी मौत हो गई। डांगियावास पुलिस ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है, शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews