ऑयल से भरा टैंकर पलटा, लोग बर्तन लेकर पहुंचे पुलिस ने खदेड़ा
हाइवे पर बेकाबू होकर सामने ट्रेलर से टकराया तेल का टैंकर
जोधपुर, अजमेर-जयपुर हाइवे पर बांदरसिंदरी के निकट ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने से सड़क पर सरसों का तेल फैल गया। स्थानीय लोग तेल लेने के लिए तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और बर्तन भर-भर कर तेल ले गए। दुर्घटना स्थल पर आई पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलटने से पहले टैंकर असंतुलित हुआ और सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वाहनों को हटा कर सड़क खाली करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजमेर से जयपुर की ओर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर जा रहा था। बांदरसिन्दरी के निकट बड़गांव टोल प्लाजा के पास असंतुलित होकर रोड के दूसरी तरफ जयपुर से अजमेर की ओर आ रहे ट्रेलर से टकराकर पलट गया, जिससे ऑयल सड़क पर फैल गया। देखते ही देखते तेल लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वे अपने साथ लाए बर्तनों में सड़क पर बिखरा तेल समेटने में जुट गए और वर्तनो में तेल भरकर ले जाने लगे। इससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को भगाया। बाद में वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews