ओगड़ राम राष्ट्रीय पशुपालक संघ के जोधपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ओगड़ राम राष्ट्रीय पशुपालक संघ के जोधपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त।राष्ट्रीय पशुपालक संघ,जो पशु- पालकों के हितों के लिए पिछले दो वर्षो से संघर्षरत और कार्यरत एक रजिस्टर्ड संस्था है ने अपनी कार्यकारिणी का नववर्ष 2026 में विस्तार करते हुए,कई नियुक्तियां की हैं।
इसके तहत जोधपुर जिले का प्रथम जिलाध्यक्ष ओगड़ राम कालाऊना को नियुक्त किया है। जो पहले से अध्यक्ष जोधपुर तहसील राष्ट्रीय किसान यूनियन, उपाध्यक्ष जय मानव व गौ-सेवा राजस्थान देवासी समाज,सदस्य ड्रग्स फ्री इंडिया मिशन पदाधिकारी एवं भूतपूर्व वायु सेना अधिकारी हैं। बिकानेर जिले से किसना राम राईका को भी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति दी गई है।
जोधपुर:एनएसयूआई ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
इस अवसर पर लालजी राईका राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी RPS,भगाराम सिलारी,किशनाराम धतरवाल जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान यूनियन,इंजी.गोपा राम सीरवी राष्ट्रीय समन्वयक ड्रग्स फ्री इंडिया मिशन,इंजी.रेशमा राम हुड्डा चेयरमैन व इंजी.अचल सिंह भाटी पूर्व सचिव दी इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर्स जोधपुर, इंजी.हरीश ख्यानी एमबीएम कॉलेज, निम्बाराम बुचकला,डॉ.सुखराम राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय प्रवक्ता योगाचार्य बुधाराम, किशनाराम कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष RPS करनाराम डांगियावास,निम्बाराम कूड़,निम्बाराम बिरावास,रतनाराम आसंडा व तेजाराम रेलवे,लुम्बाराम साथीन,दिनेश मातवा एयरफोर्स और दिलीप शर्मा नेवी सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। लालजी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ओगड़ पशु पालकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करते रहेंगे।
