अधिकारी जनहित में ईमानदारी से करें अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन-पटेल
संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई
जोधपुर,अधिकारी जनहित में ईमानदारी से करें अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन-पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अधिकारी जनहित में ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें। अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए आमजन के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य ध्येय जनसुनवाई के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर,आमजन को राहत पंहुचना है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर शहर व देहात महिला कांग्रेस का सावन महोत्सव आज
संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनाई में आए एक-एक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को जनहित की समस्याओं से अवगत करवाया एवं चर्चा करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जन समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उपस्थित सभी फरियादियों को विश्वास दिलाया की जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने भूमि विवाद,बारिश में क्षतिग्रस्त सड़क एवं मरम्मत, चिकित्सा, विद्युत संबंधी शिकायत, सिवरेज समस्या,पानी भराव,शिक्षा एवं वन विभाग की समस्याओं सहित अन्य आमजन से संबंधित परिवेदनाओं से मंत्री पटेल को अवगत करवाया और अपने परिवाद उन्हे सौपे,जिस पर पटेल ने परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे,इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेशभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसरकार प्रदेशवासियों के जनकल्याण के लिए पारदर्शिता एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।