office-bearers-of-child-welfare-committee-and-juvenile-justice-board-took-charge

बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

जोधपुर,जिले में गठित बाल कल्याण समिति में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष एवं सदस्य का मनोनयन 9 जून 2023 को किया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर विक्रम चेतन सरगरा,महिला सदस्य बबिता शर्मा,सदस्य जय भाटी,गंगाराम देवासी,सदस्य अनिल मरवण का मनोनयन किया गया तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य पद पर माधोसिंह सांखला,महिला सदस्य सोनिया दाधीच का मनोनयन किया गया।

इनका पदभार ग्रहण समारोह सोमवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के आतिथ्य में राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह में हुआ। बेनीवाल ने सभी मनोनीत अध्यक्ष व सदस्यों को विधि-विधान से पदभार ग्रहण की शपथ ग्रहण करवाई।

ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय आत्मरक्षा शिविर संपन्न

इस अवसर पर बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी बालकों के संरक्षण व संवर्धन के लिए बेहतरीन कार्य करके बच्चों की देखभाल और उनकी सुरक्षा के रूप में मिलने वाले अधिकारों की रक्षा करें। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थय और उनकी सुरक्षा पर पूरा-पूरा ध्यान देते हुए उन्हें घर एवं समाज में उपेक्षा,शोषण, दुर्व्यवहार,हिंसा अथवा किसी भी अन्य जोखिम से हमेशा सुरक्षा करने की जिम्मेदारी बेखूबी निभाएं।

उन्होंने कहा कि समाज में बाल विवाह,बाल श्रम,बाल यौन उत्पीड़न, शारीरिक दंड,बच्चों का अवैध व्यापार, जैसे घातक मामलों से बच्चों की सुरक्षा करने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर निर्वतमान अध्यक्ष,सदस्य व नवनियुक्त अध्यक्ष, सदस्यों का समारोह में स्मृति चिन्ह, माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें- दो सूने मकानों से लाखों के जेवर नगदी चोरी

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल गौड, नरेश जोशी,विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत,किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर,परिवीक्षा अधिकारी युसूफ खान,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी आनंद प्रकाश, बालिका गृह अधीक्षक दीपिका बिश्नोई,राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश चौधरी,बाल कल्याण समिति के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ.धनपत राज गुजर,निर्वतमान सदस्य शशि वैष्णव,सुनिला छापर, लक्ष्मण परिहार,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बन्ना लाल मेघवाल,वरिष्ठ सहायक दिनेश सिंह राजावत,कनिष्ठ सहायक दयाराम,संरक्षण अधिकारी डॉ.सरोज कुमार चौहान,परामर्शदाता महेश सारस्वत,मुकेश कुमार, आउटरीच वर्कर अर्जुनसिंह,कार्मिक रोहित टाक,रोहित गहलोत,लवकुश बाल गृह के प्रभारी राजेंद्र परिहार, बाल बसेरा सेवा संस्थान के संस्थापक दिनेश जोशी,बचपन बालिका गृह अधीक्षक भावना जोशी,संपर्क संस्थान के अधीक्षक सौमित्रो बैनर्जी,दिनेश राज सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews