पर्यवेक्षक व निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र का लिया जायजा

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • 4 जून को होने वाली मतगणना कार्यो को अन्तिम रूप दिया

जोधपुर,पर्यवेक्षक व निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र का लिया जायजा।पर्यवेक्षक अर्पणा यू और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने सोमवार को राजकीय महिला एवं पुरुष पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 4 जून को होने वाली जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी

मतगणना कार्याें की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि मतगणना केन्द्र के बाहर एवं अंदर आवश्यकता अनुरूप बेरीकेडिंग की गई है।मतगणना स्थल पर साफ- सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर ठंडे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतगणना के पश्चात ईवीएम एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज सीलिंग के लिए टीम तैयार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मेडिकल की टीमें मय एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों एवं ओआरएस का घोल की व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए पंखे,कूलर,एसी,टॉवर एसी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर इंटरनेट की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी,जिससे मतगणना की आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जा सकें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर केवल प्राधिकार पत्र वाले व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल फोन मतगणना केन्द्र में वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें – प्रचंड जीत को लेकर हमें पहले दिन से विश्‍वास-शेखावत

मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिए व्यवस्था
मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना केंद्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों के लिए टेलीफोन,चार्जिंग प्वाइंट एवं इंटरनेट इत्यादि अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। भीषण गर्मी को देखते हुए मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों के लिए शीतल पेयजल एवं कूलिंग की समुचित व्यवस्था रहेंगी। मीडिया कर्मियों को मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मीडिया सेंटर में बड़ी एलईडी डिस्प्ले वॉल,एलईडी टीवी पर आयोग की आईटी एप्लिकेशन ट्रेंड-टीवी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इससे मीडियाकर्मियों को एक ही स्थान पर मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ.धीरज कुमार सिंह,नगर निगम उतर आयुक्त अतुल प्रकाश, एडीएम प्रथम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति शर्मा,एडीएम द्वितीय रतन लाल योगी,एडीएम सिटी पहलाद सहाय नागा सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं मतगणना व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारी- कार्मिक मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews