राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ। 25 जनवरी को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया।
एनसीसी अधिकारी नरेंद्र राणा का सैकंड ऑफिसर पद पर प्रमोशन
जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला जागरूक मतदाता होता है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष,निर्भीक एवं प्रलोभन-मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वयं मतदान अवश्य करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें,जिससे जिले में शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
